राहुल को निकाला जा रहा बाहर, अलर्ट पर पुलिस और प्रशासन की टीम, रेस्क्यू स्थल पर भारी संख्या में लोग मौजूद
'ऑपरेशन राहुल' पूराः राहुल को टनल से निकाला जा रहा बाहरः 'Operation Rahul' complete: Rahul can be pulled out of borewell anytime
जांजगीर चांपाः छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे राहुल को निकालने में जुटी रेस्क्यू टीम को बड़ी सफलता मिली है। 103 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम को राहुल की पहली झलक मिली है। अब उन्हें बाहर निकाला जा रहा है। बाहर लाने के बाद उन्हें यहां से सीधा अस्पताल ले जाया जाएगा। उनके लिए ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है।
10 जून को बोरवेल में गिरा था राहुल
Janjgir Borewell Rescue राहुल साहू (10) का शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद से कुछ पता नहीं चला। जब घर के ही कुछ लोग बाड़ी की तरफ गए तो राहुल के रोने की आवाज आ रही थी। गड्ढे के पास जाकर देखने पर पता चला कि आवाज अंदर से आ रही है। बोरवेल का गड्ढा 80 फीट गहरा है। ये भी बताया गया है कि बच्चा मूक-बधिर है, मानसिक रूप से काफी कमजोर है। जिसके कारण वह स्कूल भी नहीं जाता था। घर पर ही रहता था। पूरे गांव के लोग भी 2 दिन से उसी जगह पर टिके हुए हैं, जहां पर बच्चा गिरा है। राहुल अपने मां-बाप का बड़ा बेटा है। उसका छोटा भाई 2 साल छोटा है। पिता की गांव में बर्तन की दुकान है।

Facebook



