छत्तीसगढ़ के इस इलाके के स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही पर लगी रोक

Order for immediate closure of schools in this area of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के इस इलाके के स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही पर लगी रोक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: January 10, 2022 5:43 pm IST

अंबिकापुरः immediate closure of schools  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं इसके रोकथाम से लिए कई जिलों में नाइट कर्फ्यू के साथ साथ अन्य पाबंदियां लगाई गई है। इसी बीच अब सरगुजा जिला प्रशासन ने जनपद पंचायत अम्बिकापुर क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने इस जनपद में सभी गैर व्यवसायिक गतिविधियों पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रोक लगा दी है। इस संबंध में जिले के कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

Read more : कोराना: छात्र संगठन ने की ऑनलाइन परीक्षा की मांग, कुलपति से ऑफलाइन क्लासेस भी बंद करने रखी बात 

immediate closure of schools  जारी आदेश के मुताबिक जनपद पंचायत अम्बिकापुर क्षेत्र में सभी शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थान, स्वीमिंग पुल, जिम, पुस्तकालय बंद रहेंगे। स्कूलों में ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई होगी। वहीं व्यापमं और पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएं निर्धारित समय अनुसार संचालित होंगे।

 ⁠

Read more :  क्या पूरे देश में लगेगा तीसरा लॉकडाउन…क्या है लॉकडाउन का फॉर्मूला? जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय

बता दें कि रविवार को प्रदेश में 2502 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 102 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 2 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13068 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। प्रदेश में पॉजिटिव दर 8.5 प्रतिशत हो गई है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।