राजधानी रायपुर में बंद रहेंगे सभी स्कूल, एक तिहाई क्षमता के साथ संचालित होंगे मॉल, जिम और मैरिजहॉल, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

Order to Shut All Schools in Raipur Capital of Chhattisgarh

राजधानी रायपुर में बंद रहेंगे सभी स्कूल, एक तिहाई क्षमता के साथ संचालित होंगे मॉल, जिम और मैरिजहॉल, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: January 5, 2022 4:59 pm IST

रायपुरः Order to Shut All Schools बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब जिला प्रशासन ने राजधानी रायपुर में रात 9 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान राजधानी में थोक व्यापार, सब्जी मंडी, लोडिंग अनलोडिंग, पेट्रोल पंप, दवाई दुकान व डिलीवरी, एंबुलेंस को छूट मिलेगी। वहीं धरना, रैली-जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।

Read more : कॉन्स्टेबल, एसआई के पदों पर बंपर भर्ती.. 1.42 लाख मिलेगी सैलरी.. जल्द करें आवेदन

Order to Shut All Schools जारी आदेश के मुताबिक शहर के बाहर होटल, रेस्टोरेंट,ढाबा रात 11 बजे तक संचालित होंगे। वहीं कार्यक्रम स्थलों में ए​क तिहाई क्षमता की अनुमति होगी। जारी आदेश के मुताबिक राजधानी रायपुर में बंद सभी स्कूल रहेंगे। वैक्सीनेशन के बच्चों को स्कूल बुलाया जा सकता है। सिनेमाघर, मैरिज हॉल, ऑडिटोरियम एक एक तिहाई क्षमता के साथ संचालित होंगे।

 ⁠

Read more : बेस्ट के 66 कर्मी और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, 40 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती कराए गए

बता दें कि राजधानी रायपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। रायपुर शहर के अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक 343 मरीज सामने आए थे। वहीं प्रदेश में 1059 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।

144 नाइट कर्फ्यू राय़पुर by ishare digital on Scribd


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।