पैन कार्ड बनवाने के लिए भटकना बंद! प्रदेश सरकार ने दी बड़ी सौगात, अब घर बैठे ऐसे बनवा सकते है अपना Pan card

Pan card at home छत्तीसगढ़ में अब घर बैठे बनेगा पैन कार्ड, मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत बनेगा पैन कार्ड, बस फोन घुमाइए और पैन कार्ड पाइए

पैन कार्ड बनवाने के लिए भटकना बंद! प्रदेश सरकार ने दी बड़ी सौगात, अब घर बैठे ऐसे बनवा सकते है अपना Pan card
Modified Date: December 18, 2022 / 01:47 pm IST
Published Date: December 18, 2022 1:20 pm IST

Pan card at home: रायपुर। अगर अभी तक आपका पैन कार्ड नहीं बना है तो आपके लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ में अब घर बैठे ही PAN कार्ड बनवाने की सुविधा शुरू की जा रही है। छत्तीसगढ़ में अब ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ के तहत PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस योजना के जरिये अब आमजन घर बैठे ही अपना पैन कार्ड बनवा सकते है।

Pan card at home: सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस सुविधा की जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा – ‘छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हम ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ के जरिए अब घर बैठे PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर रहे हैं। अब आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं। बस फोन घुमाइए और PAN कार्ड पाइए।’

इन्हें मिलेगा लाभ

Pan card at home: छत्तीसगढ़ के नागरिकों को पैन कार्ड बनवाने बाहर जाने की जरूरत नहीं है। ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ के तहत अब घर बैठे ही पैन कार्ड बनेगा। राज्य का कोई भी व्यक्ति अब टोल फ्री नंबर 14545 पर फोन करके इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के चार साल पूरे होने पर सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के नागरिकों को यह उपहार दिया है।बस एक फोन करने पर मितान घर पहुँचेंगे और हितग्राही का पैन कार्ड बनाया जाएगा। फिलहाल प्रदेश के 14 नगर निगमों में लोगों को यह सुविधा मिलने लगेगी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, योगी सरकार ने सगे रिश्तेदारों पर डाला डाका, लगभग 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...