पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, 54 दिनों से कर रहे आंदोलन, जानें क्या है इनकी मांग

Panchayat secretary protest : पंचायत सचिवों ने रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। नियमितीकरण एक सूत्रीय मांग को लेकर 54 दिनों से

  •  
  • Publish Date - May 8, 2023 / 08:45 PM IST,
    Updated On - May 8, 2023 / 08:45 PM IST

Panchayat secretary protest

सक्ति : Panchayat secretary protest : पंचायत सचिवों ने रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। नियमितीकरण एक सूत्रीय मांग को लेकर 54 दिनों से आंदोलन पर डटे हुए हैं। साथ ही कल से जिला मुख्यालय में सचिवों द्वारा भूख हड़ताल करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : Upcoming SUV Cars : इन 2 धाकड़ SUV का अपडेटेड वर्जन जल्द होगा लॉन्च, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स 

पंचायत सचिवों ने सौंपा ज्ञापन

Panchayat secretary protest : पंचायत सचिवों ने अपनी लंबित मांग शासकीयकरण को लेकर प्रगतिरत आंदोलन और उग्र करते हुए आज जिला मुख्यालय में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर कार्यालय में एडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कल से जिला मुख्यालय में पंचायत सचिवों ने भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें : इस दिन से उल्टी चाल चलेंगे शनि देव, इन राशि वालों पर होगी पैसों की बारिश, रातों रात बदल जाएगा भाग्य 

प्रभावित हो रहा पंचायतों का कार्य

Panchayat secretary protest : गौरतलब है कि पंचायत सचिव विगत 16 मार्च से ब्लॉक मुख्यालय में काम बंद कलम बंद हड़ताल पर बैठे हुए थे। हड़ताल के 54 दिन पूर्ण होने पर भी शासन प्रशासन द्वारा कोई वार्तालाप नहीं करने पर सचिवों में रोष व्याप्त है। सचिवों के हड़ताल में जाने से ग्राम पंचायतों में कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें