Panchayat secretaries regularization : पंचायत सचिवों का होगा नियमितीकरण! कांग्रेस ने किया शासकीयकरण की मांग का समर्थन

Panchayat secretaries regularization: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने इनका समर्थन किया औऱ उनकी मांगें जायज होने के साथ ही इन्हें जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग सरकार से की है।

Panchayat secretaries regularization : पंचायत सचिवों का होगा नियमितीकरण! कांग्रेस ने किया शासकीयकरण की मांग का समर्थन

Contract Employees Regularization Order. Image Source: ibc24

Modified Date: March 25, 2025 / 05:43 pm IST
Published Date: March 25, 2025 5:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पंचायत सचिव संघ के समर्थन में कांग्रेस
  • पंचायत सचिव काफी लंबे समय से शासकीयकरण की मांग कर रहे

अंबिकापुर: Panchayat secretaries regularization, शासकीयकरण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से हड़ताल पर रहने वाले पंचायत सचिव संघ के समर्थन में कांग्रेस भी उतर चुकी है। सरगुजा जिले में चल रहे सचिव संघ के हड़ताल स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने इनका समर्थन किया औऱ उनकी मांगें जायज होने के साथ ही इन्हें जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग सरकार से की है।

इसके अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने यह भी स्वीकार किया कि पंचायत सचिव काफी लंबे समय से ये मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने भी इन्हें नियमित करने की घोषणा की थी मगर कोरोना काल के कारण सरकार इसे पूरा नहीं कर सकी। इधर पंचायत सचिव संघ का कहना है कि कांग्रेस के समर्थन का वो स्वागत करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी जायज औऱ एक मात्र मांग नियमितिकरण है, जिसके पूरी नहीं होने तक वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

read more: इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूट को देते थे अंजाम, 5 आरोपी समेत 37 लाख रुपए जब्त 

 ⁠

Panchayat secretaries regularization:

साफ है कि कांग्रेस नियमितीकरण का अपना वादा पूरा नहीं कर सकी, मगर भाजपा सरकार की घोषणा याद कराने वो हड़ताली सचिवों के साथ खड़ी जरूर नजर आ रही है, शायद इसी का नाम राजनीति है।

इधर हड़ताल पर बैठे सचिवों को पंचायत संचालनालय से नोटिस जारी किया गया है कि 24 घंटे के भीतर काम पर लौटें। वहीं पंचायत सचिवों ने इन आदेशों को ठेंगा दिखा दिया है। बीते दिनों सचिवों ने सामूहिक रूप से आदेश की कॉपी जलाकर अपना विरोध जताया था।

read more: Korba Road Accident News: सड़क पार कर रहे सिक्योरिटी गार्ड को ट्रेलर ने कुचला.. कोरबा-चांपा रोड में सामने आया दर्दनाक हादसा

सचिव संघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने की गारंटी में सचिवों को नियमितीकरण करने का वादा किया गया था। मोदी की गारंटी में 100 दिन के भीतर ही वादे पूरे करने की बात कही गई थी। 400 दिन बीत जाने के बाद भी हमारी मांगें पूरी नहीं की गई हैं। इसे लेकर सचिव हड़ताल पर डटे हुए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com