12 नवंबर को सील हो जाएगा पंडरी बस स्टैंड, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से चलेंगी बसें, नोटिफिकेशन जारी | Pandri bus stand will be sealed on number 12, buses will run from interstate bus terminal, notification issued

12 नवंबर को सील हो जाएगा पंडरी बस स्टैंड, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से चलेंगी बसें, नोटिफिकेशन जारी

12 नम्बर को सील हो जाएगा पंडरी बस स्टैंड, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से चलेंगी बसें, नोटिफिकेशन जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : November 8, 2021/2:58 pm IST

रायपुर। राज्य शासन ने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके अनुसार 4 दिन बाद 12 नवंबर को बस स्टैंड की शिफ्टिंग होगी। परिवहन विभाग ने 12 नवंबर को पंडरी बस स्टैंड को सील करने की तैयारी कर ली है। जिसके बाद अब भाटागांव के नजदीक स्थित नए बस स्टैंड से बसों का संचालन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राफेल डील में नया ‘खुलासा’, रिपोर्ट में दावा- कंपनी ने भारत के बिचौलिए को दिए 65 करोड़ रुपए घूस, CBI-ED को भी थी जानकारी

जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने बस मालिकों की कुछ मांगें पूरी कर दी हैं, वहीं कुछ मांगें नए बस स्टैंड में शिफ्टिंग के बाद पूरी होगी।

बता दें कि दूधाधारी मठ अंतरराज्यीय बस ​टर्मिनल में पंडरी बस स्टैंड को शिफ्ट करने की तैयारी पूरी कर ली गई है, यह बस स्टैंण्ड काफी समय से बनकर तैयार है।

ये भी पढ़ें: आज से खत्म होगी कोहली की कप्तानी, बतौर कप्तान आज आखिरी टी20 खेलेंगे विराट, जानिए कौन होगा भारत का अगला कप्तान

 
Flowers