Husband Kills Wife
रायपुर : Parliamentary Public Accounts Committee’s visit to Chhattisgarh : संसदीय लोक लेखा समिति का 24 अगस्त से छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेगी। समिति इस दौरान जगदलपुर और रायपुर में कई जगहों पर जायेगी। समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी हैं। इस समिति में राज्यसभा और लोकसभा के कुल 15 सांसदों को शामिल किया गया है। समिति के सदस्य 24 अगस्त को शाम 6:40 में रायपुर पहुंचेंगे।
Parliamentary Public Accounts Committee’s visit to Chhattisgarh : अगले दिन 25 अगस्त को जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। जहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मध्यम स्कूल लोहंडीगुड़ा, चित्रकूट और घूमर वाटरफॉल का दौरा करेंगे। 26 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से 2:00 बजे तक रायपुर के एक निजी होटल में बैठक होगी।
यह भी पढ़े : ‘मेरे साथ संबंध बना लो…तुम्हे नौकरी मिल जाएगी’ इंटरव्यू के दौरान महिला से की ये डिमांड
Parliamentary Public Accounts Committee’s visit to Chhattisgarh : इसी दिन शाम 4:00 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा का दौरा करेंगे। 27 अगस्त को संसदीय लोक लेखा समिति की बैठक होगी। इस बैठक के बाद नया रायपुर स्थित जंगल सफारी का भ्रमण करेंगे। अगले दिन 28 अगस्त को सुबह 11:30 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।