अपने ‘कुकृत्य‘ को छिपाने के लिए पार्टी नेतृत्व ने मुझे निष्कासित किया है : धर्मजीत सिंह

सिंह ने निष्कासन पत्र में अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया और जेसीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पर आरोप लगाया कि जोगी ने पिछले महीने रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद फोन पर उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया था।

अपने ‘कुकृत्य‘ को छिपाने के लिए पार्टी नेतृत्व ने मुझे निष्कासित किया है : धर्मजीत सिंह

dharamjeet singh mla

Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: September 20, 2022 1:01 am IST

dharamjeet singh mla: रायपुर, 19 सितंबर।  छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ने पार्टी से निकाले जाने के एक दिन बाद सोमवार को पार्टी नेतृत्व की आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने अपने ‘कुकृत्य‘ को छिपाने के लिए उन्हें (सिंह को) हटाया है।

सिंह ने निष्कासन पत्र में अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया और जेसीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पर आरोप लगाया कि जोगी ने पिछले महीने रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद फोन पर उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया था।

read more:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आठ आईआईटी के निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दी

 ⁠

जेसीसी (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक रेणु जोगी ने रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत को पत्र सौंपकर विधायक सिंह के निष्कासन की जानकारी दी थी।

रेणु जोगी ने लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सिंह के निष्कासन पत्र में सिंह पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों के हितों की अनदेखी करने तथा पार्टी के संस्थापक द्वारा निर्धारित सिद्धांतों के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाया है। सिंह को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

रायपुर प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि उनके निष्कासन पत्र में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और पार्टी नेतृत्व ने अपने “कुकृत्य” को छिपाने के लिए उन्हें हटाने का निर्णय लिया है।

read more:  Child Poronography Case: राजधानी से गिरफ्तार हुआ नाबालिग, मामले का खुलासा होने पर दंग रह गए सभी

उन्होंने दावा किया, ‘‘मै और पार्टी के एक अन्य विधायक प्रमोद शर्मा पिछले माह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे तब पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी ने मेरी पत्नी से फोन पर बात करते हुए मेरे और मेरी पत्नी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था।’’

सिंह ने कहा, ‘‘मैं और प्रमोद समारोह में गए थे क्योंकि हमें आमंत्रित किया गया था और विभिन्न क्षेत्रों के लोग भी गृह मंत्री को सुनने के लिए वहां मौजूद थे। मैं वहां भाजपा में शामिल होने या शाह से मिलने नहीं गया था। अगर अमित जोगी को इससे कोई परेशानी होती तब उन्हें मुझे फोन करना चाहिए था… उन्होंने मेरी पत्नी को क्यों फोन किया और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मैं राजनीति में सब कुछ बर्दाश्त कर सकता हूं लेकिन स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकता।’’

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com