Child Poronography Case: राजधानी से गिरफ्तार हुआ नाबालिग, मामले का खुलासा होने पर दंग रह गए सभी
A minor arrested in Child Poronography Case from raipur: Child Poronography Case: Child Poronography Case: राजधानी से गिरफ्तार हुआ नाबालिग...
रायपुर। Child Poronography Case : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में राजधानी पुलिस ने के नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिले प्रकरणों के आधार पर रायपुर पुलिस ने जांच के बाद नाबालिग को गिरफ्तार किया। ये पूरा मामला राज्धगनी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र का है जहां चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। इस घटना को गंभीरता से ली हुए पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



