more than 10 people injured In Balrampur Road Acciden

Balrampur Road Accident News: ट्रक से टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 10 से ज्यादा लोग हुए घायल

Balrampur Road Accident News: बलरामपुर में यात्री बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई

Edited By :   |  

Reported By: Arun Soni

Modified Date: May 13, 2025 / 02:11 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 1:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • : बलरामपुर में यात्री बस और ट्रक में टक्कर हो गई।
  • टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
  • इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बलरामपुर: Balrampur Road Accident News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में आए दिन कई बड़े और भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं और इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी कड़ी में बलरामपुर में यात्री बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई और एक महिला बस के नीचे दब गई। इतना ही नहीं इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: CBSE Board 10th Result Declared: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 93.66% छात्र सफल, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक

घायलों का इलाज जारी

Balrampur Road Accident News: मिली जानाकरी के अनुसार,  बस की रफ्तार काफी तेज थी और बताया जा रहा है कि टाइमिंग पकड़ने के चक्कर में यह बस काफी तेज रफ्तार से बलरामपुर की तरफ जा रही थी तभी सामने से आ रहे ट्रक से इसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रक और बस दोनों के चालक फरार हो गए लेकिन मौके पर चीख पुकार मच गई। एक महिला और एक पुरुष का पैर बस के नीचे दबा हुआ था और लगभग 2 घंटे बाद जेसीबी से बस को उठाया गया तब दोनों को बाहर निकाला गया। 2 घंटे तक महिला और पुरुष दर्द से चिल्ला रहे थे लेकिन बस को वहां से हटा पाना काफी मुश्किल हो रहा था। बाद में घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया उसके बाद गंभीर घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। यह हादसा बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में हुआ।

यह भी पढ़ें: YRKKH Written Update 13 May 2025: अभिरा से पूछे बिना ‘पूकी’ के लिए हेल्पर रखेगा अरमान, दोनों के बीच होगी जमकर बहस 

राजधानी में 13 लोगों की हुई थी मौत

Balrampur Road Accident News: आपकी जानकरी के लिए बता दें कि. प्रदेश की राजधानी रायपुर से लगे सारागांव में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी और 14 लोग घायल हुए थे जिन्हे इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती करवाया गया था। यह हादसा छट्ठी कार्यक्रम से लौटने के दौरान माजदा और ट्रेलर की टक्कर के चलते हुआ था।