Korea News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शख्स की मौत पर हंगामा : देरी से पहुंचे डॉक्टर तो नाराज हुए परिजन, CMHO से की झूमाझपटी
Korea News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शख्स की मौत पर हंगामा : देरी से पहुंचे डॉक्टर तो नाराज हुए परिजन, CMHO से की झूमाझपटी Patient dies due to late arrival of doctor in Korea
Patient dies due to late arrival of doctor in Korea
कोरिया: Patient dies due to late arrival of doctor in Korea मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय पर इलाज न हो पाने के कारण हुई एक व्यक्ति की मौत के बाद मामला गरमा गया । नाराज परिजनो से यहां देरी से पहुंचे सीएमएचओ डाॅक्टर सुरेश तिवारी पर अपनी नाराजगी दिखाई और झूमाझपटी तक की। सीएमएचओ किसी तरह दौड़कर पुलिस के साथ कोतवाली पहुंचे जहां उन्हें एक कमरे में रखा गया।
Patient dies due to late arrival of doctor in Korea इधर अस्पताल में हुई घटना के बाद वहां कार्यरत स्टाफ अस्पताल छोड़कर अपने अपने घर चले गए। यहां मरीज भगवान भरोसे भर्ती रहे। स्टाफ ने सुरक्षा नहीं मिलने तक काम पर नहीं आने की बात कही । वहीं अस्पताल में दवाईयां रखी हुई थी जिस पर नजर रखने कोई नहीं था।

Facebook



