Deepak Baij video. Image Source- IBC24
कवर्धा। Deepak Baij video कवर्धा दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला। उन्होंने सड़क पर हुए भीषण हादसे को देखकर अपना काफिला रोक दिया और मौके पर उतरकर घायल चालक को बाहर निकालने में मदद की। बता दें कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिला, जिसमें चालक गंभीर रूप से फंसा हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद इलेक्ट्रिक कटर की मदद से ट्रक को काटकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायल चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है।
Deepak Baij video बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज कवर्धा प्रवास के दौरान शहर के वार्ड क्रमांक 16 में उन्होंने डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से SIR सर्वे फॉर्म भरने को लेकर चर्चा की। बैज ने लोगों से कहा कि फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर कांग्रेस द्वारा नियुक्त बीएलए सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। बैज ने आरोप लगाया कि उपार्जन केंद्रों में भारी अव्यवस्था है. कई सोसायटियों में बारदाना उपलब्ध नहीं है, और फटा-पुराना बारदाना किसानों को दिया जा रहा है।
कवर्धा में भीषण ट्रक हादसा-पीसीसी चीफ़ दीपक बैज खुद राहत कार्य में जुटे, देखें वीडियो…#Kawardha | #CGNews | #Chhattisgarh | @DeepakBaijINC pic.twitter.com/oGGGEc0iAx
— IBC24 News (@IBC24News) November 25, 2025