BJP केंद्रीय मंत्रियों छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर PCC चीफ का बड़ा बयान, कहा भाजपा की रणनीति से कोई फर्क नही पड़ता
BJP केंद्रीय मंत्रियों छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर PCC चीफ का बड़ा बयान! PCC chief's big statement regarding BJP central ministers
Haryana Congress MLA Neeraj Sharma received threat calls
रायपुर। PCC chief’s big statement regarding BJP central ministers प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को कुछ ही महीने बचे हुए है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गए है। अपने अपने क्षेत्रों का दौरा करना शुरू कर दिए है। वहीं चुनाव से पहले भाजपा के शीर्ष नेताओं ने सक्रियता बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह दुर्ग में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।
PCC chief’s big statement regarding BJP central ministers दौरे को लेकर अब प्रदेश में नेताओं का बयानबाजी शुरू हो गया है। कांग्रेस PCC चीफ मोहन मरकाम ने दौरे को लेकर कहा कि BJP को स्थानीय चेहरों पर भरोसा नहीं। पिछले चुनाव में बीजेपी को बूरी तरह हार मिली थी। BJP नई रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है। कांग्रेस को भाजपा की रणनीति से कोई फर्क नही पड़ता।

Facebook



