Pensioners DR Hike Latest News: पेंशनरों को मिल ही गया तोहफा, अब इतने प्रतिशत मिलेगा महंगाई राहत, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

पेंशनरों को मिल ही गया तोहफा, अब इतने प्रतिशत मिलेगा महंगाई राहत, Pensioners DR Hike Latest News: Finance Department issued order to increase dearness relief

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 11:42 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 10:47 pm IST

रायपुरः Pensioners DR Hike Latest News छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को को राज्य सरकार ने आखिरकार तोहफा दे ही दिया है। सरकार ने पेंशनरों की महंगाई राहत की दर में वृद्धि का आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक अब सातवें वेतनमान के तहत महंगाई राहत 53 प्रतिशत हो गई है, जबकि छठवें वेतनमान के अनुसार यह राहत 246 प्रतिशत होगी। वित्त मंत्रालय के मुताबिक यह 1 मार्च 2025 से देय होगा।

Read More : Fraud Teacher in Damoh: तैयार हुई फर्जी शिक्षकों की सूची, इतने लोगों के नाम शामिल, DEO ने FIR के लिए एसपी को लिखा पत्र 

Pensioners DR Hike Latest News जारी आदेश में वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सातवें वेतनमान के तहत आने वाले पेंशनरों को अब मूल पेंशन पर 3% की वृद्धि मिलेगी। यानी अब उन्हें कुल 53% महंगाई राहत मिलेगी। छठे वेतनमान के तहत आने वाले पेंशनरों के लिए 7% की बढ़ोतरी की गई है, जिससे उनकी कुल महंगाई राहत 246% हो गई है।

Read More : Dhamtari news: कलेक्ट्रेट पहुंचे 50 से अधिक गांव के ग्रामीण, कल रायपुर में सीएम निवास घेरने की तैयारी! 

वृद्ध पेंशनभोगियों को मिलेगा अतिरिक्त लाभ

राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि वृद्ध पेंशनरों को निर्धारित नियमों के अनुसार अतिरिक्त महंगाई राहत भी दी जाएगी। साथ ही, आंशिक रूप से दिए गए भत्तों की राशि अगले भुगतान में समायोजित कर दी जाएगी।

 

 

छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को कितनी महंगाई राहत मिलेगी?

सातवें वेतनमान के तहत पेंशनरों को 53% महंगाई राहत मिलेगी, जबकि छठे वेतनमान के तहत पेंशनरों को 246% महंगाई राहत मिलेगी।

महंगाई राहत में वृद्धि कब से लागू होगी?

यह महंगाई राहत 1 मार्च 2025 से लागू होगी।

वृद्ध पेंशनरों को किस तरह का अतिरिक्त लाभ मिलेगा?

वृद्ध पेंशनरों को निर्धारित नियमों के अनुसार अतिरिक्त महंगाई राहत दी जाएगी और आंशिक रूप से दिए गए भत्तों की राशि अगले भुगतान में समायोजित की जाएगी।

सातवें और छठे वेतनमान के पेंशनरों में क्या अंतर है?

सातवें वेतनमान के पेंशनरों को 53% महंगाई राहत मिलेगी, जबकि छठे वेतनमान के पेंशनरों को 246% महंगाई राहत मिलेगी।

यह आदेश किस विभाग द्वारा जारी किया गया है?

यह आदेश छत्तीसगढ़ राज्य के वित्त विभाग द्वारा जारी किया गया है।