Publish Date - May 15, 2025 / 10:14 PM IST,
Updated On - May 15, 2025 / 11:44 PM IST
जानें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं
HIGHLIGHTS
दमोह जिले में 24 फर्जी शिक्षकों का मामला सामने आया, जो फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे थे।
जुड़वां बहनों ने एक ही नाम और अंकसूची का उपयोग कर 18-18 साल तक नौकरी की और लाखों रुपये का वेतन लिया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने फर्जी शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए एसपी को आवेदन भेजा है।
दमोहः मध्यप्रदेश के दमोह जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी स्कूलों में नौकरी करने का बड़ा मामला सामने आया है। यहां 24 शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहे थे। मामले की शिकायत पर जांच हुई तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। अब इन लोगों पर एक्शन भी शुरू होने वाला है। DEO ने FIR दर्ज करने SP को आवेदन भेजा है। कलेक्टर ने मामले की जानकारी दी है।
बता दें कि बीतें दिनों इस पूरे मामले की शिकायत हुई थी, जिसके बाद जांच की गई तो अंकसूचियों और शैक्षणिक दस्तावेजों में गंभीर गड़बड़ी पाई गई। जुड़वां बहनों की एक जोड़ी ने एक ही नाम और एक ही अंकसूची का उपयोग कर अलग-अलग स्कूलों में नौकरी कर ली। दोनों ने 18-18 साल तक नौकरी की और 80-80 लाख रुपए से अधिक वेतन भी ले लिया। अब इस पूरे मामले में कार्रवाई की तैयारियां की जा रही है।
जिले के कलेक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी ने नाम सहित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे 24 लोगों का नाम एसपी को भेजा है। उन्होंने इन सभी एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं।