धर्मांतरण के बाद भी ले आरक्षण का लाभ, जनजातीय सुरक्षा मंच ने खोला मोर्चा, कल जशपुर में होगा बड़ा प्रदर्शन
धर्मांतरण के बाद भी ले आरक्षण का लाभ, जनजातीय सुरक्षा मंच ने खोला मोर्चाः People take advantage of tribal reservation even after conversion
जशपुर: tribal reservation even after conversion जिले में जनजातीय सुरक्षा मंच और वनवासी कल्याण आश्रम के पदाधिकारियों ने उन लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जो धर्मांतरण के बाद भी आरक्षण का लाभ ले रहे हैं।
Read more : प्रदर्शन.. ‘प्रेशर’.. पॉलिटिक्स! क्या दबाव की राजनीति से ही समाधान निकलता है?
tribal reservation even after conversion इसी मुद्दे को लेकर 30 अप्रैल को दिल्ली में राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया है। जिसमें जशपुर जिले से पूर्व मंत्री गणेश राम भगत सहित बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके बाद 27 मई को जशपुर जिले में विशाल रैली के साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आदिवासी संस्कृति से अलग होने वाले मतांतरित लोगों को आरक्षण सूची से बाहर करने के लिए अब जशपुर, कोरबा, सरगुजा जिले के गांव गांव में बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
Read more : Harnaaz Sandhu का फिर बदला लुक, ग्लैमरस डॉल लग रही थाई हाई स्लिट ड्रेस में
बता दें कि आदिवासी संस्कृति से अलग होने वाले मतांतरित लोगों को आरक्षण सूची से बाहर करने की काफी पुरानी मांग है.दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार काफी महत्वपूर्ण मंच है। इसमें सकारात्मक समाधान होने की संभावना है।

Facebook



