Harnaaz Sandhu का फिर बदला लुक, ग्लैमरस डॉल लग रही थाई हाई स्लिट ड्रेस में
हरनाज ने सोशल मीडिया पर अपने न्यूलुक की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका बदला हुआ अवतार दिखाई दे रहा है। तस्वीरों में हरनाज हरनाज कौर संधू पिंक कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं।
- हरनाज की गॉर्जियस तस्वीरें देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हरनाज ने न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक, काजल, मस्कारा, ब्लशर और हाईलाइटर के साथ अपने ग्लैमरस लुक को पूरा किया है।
- हरनाज कौर संधू को इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जिनके साथ वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
- हरनाज का न्यूलुक उन पर काफी जच रहा है।

Facebook





