छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री, गृहमंत्री निवास में पानी की सप्लाई बाधित, जानिए क्यों नहीं पहुंच रही माननीयों के बंगले में पानी

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री, गृहमंत्री निवास में पानी की सप्लाई बाधित ! pipeline damage passing in front of CM House

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री, गृहमंत्री निवास में पानी की सप्लाई बाधित, जानिए क्यों नहीं पहुंच रही माननीयों के बंगले में पानी

GS Entertainment

Modified Date: January 31, 2023 / 11:29 am IST
Published Date: January 31, 2023 11:23 am IST

रायपुर। pipeline damage passing सीएम हाउस के सामने से गुजर रही मुख्य पाइप लाइन खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी वजह से कई लोगों के घरों में पानी भर गया। सुबह से कई लीटर पानी की बर्बादी भी हुई। इलाके में पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है, वही पाइप लाइन को सुधारने में जुटी आईएचपीसी एजेंसी के साइड इंजीनियर सनी पटेल बताया कि इंटरकनेक्शन की वजह से मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है।

Read More: आज से बदल जाएंगे इन राशि वालों के किस्मत, हर तरफ से होगी धन की बरसात 

pipeline damage passing इसी पाइप लाइन की जरिए पीने का पानी भी सप्लाई किया जाता था इलाके में जलापूर्ति बाधित हैं, फिलहाल सुधार का कार्य जारी हैं निगम के कर्मचारी भी पाइपलाइन में सुधार का प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री निवास सहित सर्किट हाउस और कंट्रोल रूम जैसी जगहों पर पानी की सप्लाई बाधित हो गई है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।