CG Rajyotsav 2025: राज्योत्सव स्थल पहुंचे पीएम मोदी, राज्योत्सव का किया शुभारंभ, देखें लाइव

CG Rajyotsav 2025: राज्योत्सव स्थल पहुंचे पीएम मोदी, राज्योत्सव का किया शुभारंभ, देखें लाइव

CG Rajyotsav 2025: राज्योत्सव स्थल पहुंचे पीएम मोदी, राज्योत्सव का किया शुभारंभ, देखें लाइव

CG Rajyotsav 2025

Modified Date: November 1, 2025 / 05:31 pm IST
Published Date: November 1, 2025 3:39 pm IST

रायपुर: CG Rajyotsav 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण किया और राजय स्थापना समारोह में उपस्थित सांसदों, विधायकों और जनसमूह को सम्बोधित भी किया। जिसके बाद पीएम मोदी राज्योत्वस स्थल पहुंचे, यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव में शामिल हुए और राज्योत्सव का शुभारंभ किया।

CG Rajyotsav 2025 राज्योत्सव में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर PM नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम शुरुआत का दिन है, मेरे लिए यह आत्मीय जुड़ाव का क्षण है। उन्होंने याद किया कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक काम किया और इस धरती से बहुत कुछ सीखा। पीएम ने कहा कि 2025 भारत के गणतंत्र का अमृत वर्ष है, और 75 साल पहले देश ने संविधान को अपनाया था। इस अवसर पर उन्होंने संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरीमोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाई और रघुराज जी को श्रद्धांजलि दी और संत गुरु घासीदास को भी याद किया।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।