फिर छत्तीसगढ़ आ सकते हैं PM मोदी, 17-18 या 19 अगस्त को कर सकते हैं रायगढ़ का दौरा

फिर छत्तीसगढ़ आ सकते हैं PM मोदी, 17-18 या 19 अगस्त को कर सकते हैं रायगढ़ का दौरा! PM Modi can come to Chhattisgarh again

फिर छत्तीसगढ़ आ सकते हैं PM मोदी, 17-18 या 19 अगस्त को कर सकते हैं रायगढ़ का दौरा
Modified Date: August 5, 2023 / 01:10 pm IST
Published Date: August 5, 2023 1:09 pm IST

रायगढ़। PM Modi in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधासभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में अपने अपने उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी में जुट गए है। वहीं दूसरी ओर चुनाव सभा करने लगातार केंद्रीय मंत्रियों को छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। हाल ही में पिछले महीने पीएम मोदी और अमित शाह छत्तीसगढ़ का दौरा किए। इसी बीच खबर आ रही है कि एक बार फिर पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।

Read More: CG Weather Update : प्रदेश में आज भी होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

PM Modi in Chhattisgarh जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी का 17, 18 या 19 अगस्त को पीएम मोदी छतीसगढ़ के रायगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान रायगढ़ में पीएम की सभा भी होगी। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की सभा कोडातराई एयरपोर्ट में होगी। पीएम मोदी की सभा को लेकर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने बैठक की है। साथ ही नितिन नवीन ने भी तैयारी को लेकर बैठक ली है।

 ⁠

Read More: Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे मोरारी बापू, 15 मिनिट दर्शन करने के बाद किया महाकाल लोक का भ्रमण  

आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ के भिलाई आए थे। इस दौरान वे कई विकास कार्यों का शिलांन्यास भी किए। साथ ही विशाल जनसभा को संबोधित भी किए। पीएम मोदी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।