Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे मोरारी बापू, 15 मिनिट दर्शन करने के बाद किया महाकाल लोक का भ्रमण
Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे मोरारी बापू, 15 मिनिट दर्शन करने के बाद किया महाकाल लोक का भ्रमण Morari Bapu reached Mahakaleshwar temple visited
उज्जैन: Morari Bapu reached Mahakaleshwar 12 ज्योतिर्लिंगो में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शुक्रवार को संतश्री मोरारी बापू ने भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में भगवान महाकाल का पूजन–अभिषेक किया।
श्रावण अधिकमास में मोरारी बापू ने भगवान शिव के प्रकट स्वरूप में विराजित द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा की। उनके साथ देशभर के चुनिंदा 1008 भक्त मौजूद हैं। करीब 15 मिनिट तक बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मोरारी बापू ने मंदिर परिसर पर महाकाल लोक देखा।
Morari Bapu reached Mahakaleshwar महाकाल लोक देखने के बाद मोरारी बापी ई-कार्ट में बैठकर मंदिर परिसर में बने महाकाल लोक कॅारिडोर का भ्रमण
किया। बता दें कि मोरारी बापू एक प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचक है।

Facebook



