Weather Update Today
रायपुर : CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं बीती रात से मानसून थोड़ा कमजोर हुआ है, लेकिन प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रूककर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें : गोलियों की आवाज से दहली घाटी, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 3 जवान शहीद
CG Weather Update : मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने आज होने वाली बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी और दूसरी तरफ उत्तर छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों में भी भारी होगी। वहीं मौसम विभाग ने कुछ स्थानों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर में रुक-रुककर बारिश की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।