PM Modi Chhattisgarh Visit Live: पीएम मोदी ने किया शांति शिखर ध्यान केंद्र का उद्घाटन, लोगों को कर रहे संबोधित, देखें लाइव

PM Modi Chhattisgarh Visit Live: प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे।

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 1, 2025 / 11:56 AM IST

PM Modi Chhattisgarh Visit Live/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी।
  • पीएम मोदी ने शांति शिखर ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया।
  • पीएम मोदी ने शांति शिखर ध्यान केंद्र में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे हैं।

PM Modi Chhattisgarh Visit Live: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज राज्योत्सव की धूम है। छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरा होने पर राज्योत्सव को रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी विशेष विमान से राजधानी रायपुर पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने रायपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया है। पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचे और “दिल की बात” कार्यक्रम में बच्चों से बात की।

ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम

PM Modi Chhattisgarh Visit Live:  इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे है। पीएम मोदी ने शांति शिखर ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे हैं। दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी राज्य की गर्व की पहचान बनने वाले नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। नवा रायपुर की आधुनिक पहचान को मजबूत करते हुए, वे यहां ट्राइबल म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे, जो छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और परंपरा को नई पहचान देगा।

यह भी पढ़ें: New Vidhan Sabha Bhavan CG News: नए विधानसभा भवन के बाहर लगी लोगों की भीड़, सांसद, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के PA, PSO को भी नहीं मिली प्रवेश की अनुमति 

यह भी पढ़ें: PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम पोदी का रायपुर एयर पोर्ट पर भव्य स्वागत, पीएम मोदी आज करेंगे नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन