CG News: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी एक और बड़ी सौगात, भिलाई IIT में बढ़ाई जाएंगी सीटें, सीएम साय ने जताया आभार

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी एक और बड़ी सौगात, भिलाई IIT में बढ़ाई जाएंगी सीटें, PM Modi gave another big gift to Chhattisgarh, seats will be increased in Bhilai IIT

Edited By :  
Modified Date: May 7, 2025 / 11:47 PM IST
,
Published Date: May 7, 2025 8:58 pm IST

रायपुर: नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट बैठक में आज छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी घोषणा हुई। आईआईटी भिलाई के कैम्पस के विस्तार के साथ ही तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के लिए नई सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा अब आईआईटी भिलाई में अधिक छात्रों को पढ़ाई का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आईआईटी भिलाई के विस्तार के संबंध में की गई घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य की दिशा में एक और बड़ा कदम है।

Read More : Pandit Dhirendra Shastri Statement: ऑपरेशन सिंदूर पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान, कहा-‘सिंदूर उजाड़ने वाले को हमारी सेना ने दिया मुंह तोड़ जवाब’ 

उल्लखेनीय है कि केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा देश के पांच नए आईआईटी संस्थानों, जिनमें छत्तीसगढ़ का आईआईटी भिलाई भी शामिल है, की शैक्षणिक और आधारभूत संरचना का विस्तार करने की मंजूरी दी गई है। केंद्रीय केबिनेट के फैसले से आने वाले चार वर्षों में देशभर के 6,500 से अधिक छात्र प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई का सपना पूरा कर सकेंगे। खास बात यह है कि आईआईटी भिलाई में अब और अधिक सीटें होंगी, जिससे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों के युवाओं को भी लाभ मिलेगा। इस फैसले से आईआईटी भिलाई कैम्पस के अवसंरचना विस्तार के साथ-साथ न केवल छात्रों को लाभ मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। शिक्षकों, कर्मचारियों और शोधकर्ताओं की भर्ती के साथ-साथ आस-पास के इलाकों में आवास, परिवहन और अन्य सेवाओं की मांग भी बढ़ेगी।

Read More : PM Jeevan Jyoti Bima: ग्राहकों को बैंक का अलर्ट, खाते में 436 रुपये नहीं होने पर रूक सकती है ये सेवाएं, जानें वजह 

आईआईटी भिलाई पहले से ही अपने स्थायी परिसर में कार्य कर रहा है, लेकिन इस विस्तार के बाद यह संस्थान अब और भी अधिक छात्रों के लिए शिक्षा और नवाचार का केंद्र बनेगा।उल्लेखनीय है कि चार वर्षों में पूरे देश में छात्रों के लिए 13,687 सीटें उपलब्ध होंगी, जो अभी 7,111 हैं। इसका मतलब है कि 6,576 नई सीटों का इजाफा होगा। देश के जिन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में शैक्षणिक और अवसंरचना क्षमता के विस्तार की स्वीकृति दी गई है, इनमें भिलाई के साथ-साथ आंध्र प्रदेश (तिरुपति), जम्मू-कश्मीर (जम्मू), कर्नाटक (धारवाड़) और केरल (पालक्काड़) के आईआईटी शामिल हैं। केन्द्र सरकार ने इनके विस्तार के लिए 11,828.79 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है, जो साल 2025-26 से 2028-29 तक खर्च होगा। इसके अंतर्गत न केवल नई इमारतें और आधुनिक सुविधाएं बनाई जाएंगी, बल्कि 130 नए प्रोफेसर पदों का सृजन भी होगा, जिससे पढ़ाई और शोध का स्तर और मजबूत होगा। उद्योग अकादमिक संबंधों को मजबूत करने के लिए पांच नये अत्याधुनिक अनुसंधान पार्क भी बनाये जा रहे हैं।

IIT भिलाई का विस्तार किस योजना के तहत हो रहा है?

यह विस्तार केंद्रीय कैबिनेट की नई योजना के तहत हो रहा है, जिसमें देश के 5 नए IITs को शामिल किया गया है।

IIT भिलाई में कितनी नई सीटें जोड़ी जाएंगी?

विस्तार के बाद पूरे देश में 6,576 नई सीटें जोड़ी जाएंगी, जिससे IIT भिलाई में भी सीटों की संख्या बढ़ेगी।

इस योजना पर कितना बजट खर्च किया जाएगा?

सरकार ने ₹11,828.79 करोड़ का बजट मंजूर किया है, जो चार वर्षों में खर्च होगा।

इस विस्तार से स्थानीय लोगों को क्या लाभ होगा?

इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर, आवास, परिवहन, और सेवाओं की मांग बढ़ेगी।

क्या इस योजना के तहत फैकल्टी की भी भर्ती होगी?

हां, 130 नए प्रोफेसर पदों का सृजन किया जाएगा।