PM Modi Visit In CG: देर शाम रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, डीजी-आईजी सम्मेलन में होंगे शामिल, जानिए पूरा शेड्यूल

PM Modi Visit In CG: देर शाम रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, डीजी-आईजी सम्मेलन में होंगे शामिल, जानिए पूरा शेड्यूल

PM Modi Visit In CG: देर शाम रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, डीजी-आईजी सम्मेलन में होंगे शामिल, जानिए पूरा शेड्यूल

PM Modi Visit In CG

Modified Date: November 28, 2025 / 07:42 pm IST
Published Date: November 28, 2025 7:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में डीजी-आईजी सम्मेलन में पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी
  • सम्मेलन में NSA अजीत डोभाल और देशभर के पुलिस अधिकारी भी शामिल
  • नवा रायपुर और आईआईएम परिसर में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतज़ाम

रायपुर: PM Modi Visit In CG रायपुर में आयोजित हो रही डीजी-आईजी सम्मेलन में शामिल होने पीएम मोदी शुक्रवार को रायपुर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ के मंत्री मंडल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां सभी ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन 29 व 30 नवंबर को डीजी-आईजी सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर के पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।

PM Modi Visit In CG ये है कार्यक्रम

तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी एयरपोर्ट से नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस के लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के प्रदेश कार्यालय भी जा सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी पीएम डीजीपी- आईजीपी कांफ्रेंस के समापन सत्र में भी शामिल होंगे। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कक्षा 9वीं और 12वीं के 25 से 30 होनहार विद्यार्थियों से मुलाकात भी कर सकते हैं।

 ⁠

देर रात गृह मंत्री शाह पहुंचे रायपुर

इससे पहले डीजी-आईजी सम्मेलन में शामिल के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार देर रात रायपुर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

जिसके बाद अमित शाह आज 2:05 बजे आईआईएम पहुंचे। जहां उन्होंने डीजीपी आईजीपी कांफ्रेंस के उद्घाटन में शामिल हुए। जिसके बाद अमित शाह आज रात आठ बजे आईआईएम से बंगला नंबर 11 के लिए रवाना होंगे। रात्रि विश्राम बंगला नंबर 11 में करेंगे।

इन्हें भी पढ़े:-

8th Pay Commission Impact: वेतन बढ़े या मार्केट? दोनों को खुश करेगा आठवां वेतन आयोग! एक्सपर्ट ने खोला राज 

Smriti-Palash Wedding Update: किस दिन होगी स्मृति-पलाश की शादी? माँ ने किया खुलासा… दिया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।