PM Modi CG visit: PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे में हुआ बड़ा बदलाव, अब 31 अक्टूबर की जगह आएंगे इस दिन

PM Modi CG visit: PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे में हुआ बड़ा बदलाव, अब 31 अक्टूबर की जगह आएंगे इस दिन

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 08:02 PM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 08:06 PM IST

PM Modi CG visit | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा अब 31 अक्टूबर की बजाय 1 नवंबर को होगा
  • अब दौरा एक दिवसीय रहेगा
  • राज्य सरकार ने राज्योत्सव को लेकर भव्य तैयारियां की हैं

रायपुर: PM Modi CG visit छत्तीसगढ़ के राज्योंत्सव में शामिल होने आ रहे पीएम मोदी के दौरे में बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, पीएम मोदी 31 अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आने वाले थे, लेकिन अब वो एक नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर आएंगे।

PM Modi CG visit निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी पहले 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन अब 31 अक्टूबर की जगह अब वे सीधे 1 नवंबर को ही रायपुर आएंगे। इस दौरान वे राज्योत्सव और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। हालांकि पीएम मोदी के दौरे के बदलाव का कारण क्या है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

आपको बता दें कि 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव मनाया जाएगा। इसको यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने खास तैयारी की है। सीएम साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उनकों राज्योत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।

Read More: CG News: दुर्ग जिले के इस गांव में खुलेगा बीएड कॉलेज, सभी पंचायतों में होगा सीसी रोड निर्माण, पंडवानी महासम्मेलन में सीएम साय ने किया ऐलान 

Bilaspur News: हॉस्टल से छात्रा गायब होने के बाद अब विश्वविद्यालय कैंपस में मिली युवक की लाश, चार दिनों से लापता था छात्र 

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा कब होगा?

पीएम मोदी अब 1 नवंबर को रायपुर आएंगे।

पहले उनका कार्यक्रम क्या था?

पहले पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा 31 अक्टूबर से तय था।

दौरे में बदलाव क्यों किया गया?

अभी तक इसके कारण की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।