PM Modi CG visit | Photo Credit: IBC24
रायपुर: PM Modi CG visit छत्तीसगढ़ के राज्योंत्सव में शामिल होने आ रहे पीएम मोदी के दौरे में बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, पीएम मोदी 31 अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आने वाले थे, लेकिन अब वो एक नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर आएंगे।
PM Modi CG visit निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी पहले 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन अब 31 अक्टूबर की जगह अब वे सीधे 1 नवंबर को ही रायपुर आएंगे। इस दौरान वे राज्योत्सव और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। हालांकि पीएम मोदी के दौरे के बदलाव का कारण क्या है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव मनाया जाएगा। इसको यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने खास तैयारी की है। सीएम साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उनकों राज्योत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।