PM मोदी ने वापस लिया तीनों कृषि क़ानून, CM भूपेश ने कहा ‘गांधीवादी आंदोलन ने एक बार फिर अपनी ताक़त दिखाई’
PM मोदी ने वापस लिया तीनों कृषि क़ानून, CM भूपेश ने कहा 'गांधीवादी आंदोलन ने एक बार फिर अपनी ताक़त दिखाई'
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि काननू वापस लेने पर कहा है कि ‘गांधीवादी आंदोलन ने एक बार फिर अपनी ताक़त दिखाई है। इसके साथ ही सीएम ने केंद्र सरकार को तीन काले क़ानूनों को वापस लेने पर बाध्य करने के लिए देश के किसानों को बधाई दी है।
गांधीवादी आंदोलन ने एक बार फिर अपनी ताक़त दिखाई है।
केंद्र सरकार को तीन काले क़ानूनों को वापस लेने पर बाध्य करने के लिए देश के किसानों को बधाई।
यह किसानों की ही नहीं, अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र की जीत है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 19, 2021
वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने किसान कानून वापस लेने की घोषणा पर कहा कि देशभर के किसान और विपक्ष की एकता की जीत है, अभी किसानों की समस्या खत्म नहीं हुई है। डीजल उर्वरक बीज कीटनाशक की महंगाई अभी भी ज्वलंत मुद्दा है, विरोध आंदोलन में 500- 600 किसानों ने जान गवाई। पीएम मोदी ने उनके लिए एक शब्द नहीं कहा, पीएम पीड़ित परिवार वालों के प्रति संवेदना तो व्यक्त करते।
ये भी पढ़ें: मैं देशवासियों से क्षमा मांगता हूं.. खेत पर वापस लौटे किसान, हम तीनों कृषि कानून वापस ले रहे हैं- पीएम मोदी
बता दें कि आज सुबह 9 बजे पीएम मोदी ने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है, उन्होंने कहा है कि इस महीने के अंत तक कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाएगा। पीएम ने कहा कि हम किसानों को अपनी बात नहीं समझा पाए। पीएम ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील भी की और कहा कि बिना किसी को दोष दिए हम इन कानूनों को वापस लेंगे। इन कानूनों को लेकर बीते एक साथ से किसान संगठन विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: तीनों कृषि कानून को वापस लेने का फैसला, पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान
इधर संयुक्त किसान मोर्चा ने तीनों किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ़ैसले का स्वागत किया है। और कहा है कि हम संसदीय प्रक्रियाओं के माध्यम से घोषणा के प्रभावी होने की प्रतीक्षा करेंगे। अगर ऐसा होता है तो यह भारत में एक साल के किसान संघर्ष की ऐतिहासिक जीत होगी।

Facebook



