महंगी कार में घूम-घूमकर IPL सट्टा खिलाने वाले तीन सटोरिया चढ़े पुलिस के हत्थे, 6 करोड़ 40 लाख रुपए फ्रीज
महंगी कार में घूम-घूमकर IPL सट्टा खिलाने वाले तीन सटोरिया चढ़े पुलिस के हत्थे! Police Arrested 3 Bookie who Operate Betting Business on Car
रायपुर: IPL 2021 का दूसरा हाफ शुरू होते ही एक बार फिर सटोरिया गैंग सक्रिय हो गया है। छत्तीसगढ़ सहित देश के कई अलग-अलग हिस्सों से रोजाना सटोरियों के पकड़ाए जाने की खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने 6 करोड़ 40 लाख रुपए को फ्रीज कर दिया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 मोबाइल, 11500 रुपए नगद और दो महंगी कार जब्त की है। मामले में पंडरी थाना पुलिस और सायबर सेल ने कार्रवाई की है।
Read More: धर्मांतरण..कितने गुनहगार? धर्मांतरण की लड़ाई..सड़क पर आई
मिली जानकारी के अनुसार विकास अग्रवाल, राहुल अग्रवाल और किशन अग्रवाल महंगी गाड़ियों में घूम-घूमकर क्रिकेट सट्टा का अवैध कारोबार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि सटोरियों का नेटवर्क छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और ओडिशा तक फैला हुआ है। पुलिस ने आरोपियों की आईडी में जमा 6 करोड़ 40 लाख रुपए फ्रीज कर दिया है।
Read More: स्कूल में हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 60 छात्र संक्रमित

Facebook



