स्कूल में हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 60 छात्र संक्रमित
स्कूल में हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 60 छात्र संक्रमित! Corona Blast in Boarding School 60 Student Reported Positive
CG School Corona
बेंगलुरु: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को भी खोल दिया गया है। वहीं, जहां संक्रमण अधिक हैं, वहां पाबंदी अभी भी लागू है। इसी बीच कर्नाटक के स्कूल में कोरोना ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्कूल में 60 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
जे मंजूनाथ, डीसी बेंगलुरु शहरी जिला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बेंगलुरु के एक बोर्डिंग स्कूल के 60 छात्रों रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी छात्रों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ उन्हें लगातार डॉक्टरी सलाह दी जा रही है।
Read More: इस बार फिकी रहेगी दीवाली, राजधानी में पटाखे फोड़ने पर ही नहीं, बेचने पर लगा प्रतिबंध
Karnataka | 60 students from a boarding school in Bengaluru tested positive for COVID, on Sunday: J Manjunath, DC Bengaluru Urban District
— ANI (@ANI) September 28, 2021

Facebook



