Keshkal News: गांजा तस्करी करते 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों की कार से जब्त किए करीब 126 किलो गांजा
Keshkal News: गांजा तस्करी करते 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों की कार से जब्त किए करीब 126 किलो गांजा Police arrested 3 youths smuggling ganja
Ganja Smuggling
केशकाल: Ganja Smuggling केशकाल में कार से गांजे की तस्करी करते 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की कार से पुलिस ने करीब 126 किलो गांजा जब्त कर केशकाल थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। गांजे की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है।
Indore News: युवती ने युवकों के साथ मिलकर मस्जिद में लगाई आग, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीरें
Smuggling Ganja अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने हेतु जहां पुलिस जिले के हर हाईवे नाके में तैनात है। वहीं गांजा तस्कर अवैध रुप से गंजे की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन हो रही गांजे की तस्करी से इन गांजा तस्करों के हौसले और भी बुलंद हो गए है।
मामले में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि ये आरोपी गांजा कहा से लाए थे और इसे कहा ले जाया जा रहा था। फिलहाल शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर लिया है।

Facebook



