जिला बदर करने पुलिस ने बनाई गुंडे बदमाशों की सूची, लिस्ट में कांग्रेस नेता और इंटक अध्यक्ष का नाम भी शामिल
लिस्ट में कांग्रेस नेता और इंटक अध्यक्ष का नाम भी शामिल! Police made a list of goon in list name of Congress leader and INTUC president also included in the list
कोरबा: पुलिस ने जिले के सात नए गुंडा बदमाशों की फाइल तैयार की है। समझाइश के बाद भी नहीं सुधरने पर इनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की तैयारी है। इस सूची में जिला इंटक के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता विकास सिंह का नाम भी शामिल है।
Read More: ‘कका अभी जिंदा हे’ जानिए सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान क्यों कही ये बात
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को कहा है कि पुराने बदमाशों सहित नए बदमाशों का थाना में परेड कराकर शांतिपूर्ण एवं समाज के मुख्यधारा में शामिल होकर जीवन जीने की समझाइश दिया जाए। लेकिन जिन बदमाशों के व्यवहार में परिवर्तन दिखाई नही दे, उसके विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। जिले के नए गुंडा बदमाशों में अंकित श्रीवास्तव, विकास सिंह, विशाल साहू, पंकज शर्मा, शिवा बाग, ताता उर्फ अभय गोस्वामी, करन गिरी शामिल है।