Reported By: Jitendra Thawait
,UP Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo
बिलासपुर: Sex Racket in Bilaspur देश के कई राज्यों में सेक्स रैकेट का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अलग अलग प्रदेशों से देह व्यापार का भंडाफोड़ हो रहा है। वहीं अब छत्तीसगढ़ में भी देह व्यापार का करोबार बढ़ गया है। भिलाई के बाद अब न्यायधानी बिलासपुर में सैक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें पुलिस ने 6 युवतियों को गिरफ्तार किया है।
Sex Racket in Bilaspur मिली जानकारी के अनुसार, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां एक स्पा सेंटर पर देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने यहां प्लानिंग के साथ छापेमार कार्रवाई की। जहां पुलिस ने 6 युवतियों को दबोचा है।
प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सभी 6 युवतियों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई है। युवतियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है, मामले में पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।