सात फेरे लेने की चल रही थी तैयारी, तभी अचानक मंडप में पहुंच गई पुलिस, परिजनों के उड़ गए होश, जानें क्या है पूरा मामला
घर में बज रही थी शहनाई, तभी अचानक मंडप में पहुंच गई पुलिस, Police reached Mandap and stopped to wedding
Police reached Mandap
सूरजपुर: Police reached Mandap लाख कोशिश करने के बाद भी छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य हिस्सों में बाल विवाह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग राज्यों से लगातार ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं। प्रशासन और पुलिस की टीम इन लोगों पर लगातार कार्रवाई भी कर रही है। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ से भी सामने आया है। रामानुजनगर, प्रतापपुर और सूरजपुर ब्लॉक के कई गांवों में बाल विवाह हो रहा था। प्रशासन को इसकी जानकारी लगने पर मंडप में दबिश दी और बाल विवाह को रूकवाया।
Police reached Mandap दरअसल, प्रशासन को जिले के कई विकासखंडों में बाल विवाह होने की सूचना मिली थी। इसके बाद प्रशासन की टीम ने पुलिस के साथ रामानुजनगर, प्रतापपुर और सूरजपुर ब्लॉक के कई गांवों में हो रहे शादियों के मंडप में दी और संबंधित दूल्हा-दुल्हन के जन्मतिथि अंकित दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान टीम को कई जगहों पर बाल विवाह करते मिले। टीम ने अलग अलग गांव में हो रहे छह बाल विवाह को रूकवाया। परिजनों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए समझाइश दी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लगातार बाल विवाह के मामले सामने आते रहे हैं। कई मौकों पर बड़ी संख्या में नाबालिग लड़के-लड़कियों की शादी करवाई जाती है। यही वजह है कि प्रदेश में सुरजपुर जिला बाल विवाह के मामले में आगे हैं।

Facebook



