Durg Crime News: पुलिस ने सुलझाई अधेड़ महिला के हत्या की गुत्थी, प्रेमी ने दिया था वारदात को अंजाम, वजह है हैरान करने वाली
Durg Crime News: दुर्ग जिले के नंदनी टाउनशिप इलाके में पिछले दिनों हुए अधेड़ महिला की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है।
Durg Crime News/ Image Credit: IBC24
- पुलिस ने सुलझाई नंदनी टाउनशिप में हुई अधेड़ महिला के हत्या की गुत्थी।
- प्रेमी ही निकला महिला का हत्यारा।
- पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।
दुर्ग: Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदनी टाउनशिप इलाके में पिछले दिनों हुए अधेड़ महिला की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला का प्रेमी ही हत्यारा निकला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। रविवार को सुबह पड़ोस में रहने वाली महिला ने नंदिनी थाना पुलिस को फोन कर बताया कि उसके घर के पीछे खाली एरिया में झोपड़ी नुमा मकान पर एक महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई है।
जांच में हुआ बड़ा खुलासा
Durg Crime News: पुलिस की जांच में पता चला कि महिला ग्राम हरदी की रहने वाली है, जो पति से अलग होने के बाद नंदिनी टाउनशिप में आकर झाड़ू पोछा का काम करती थी और इसी झोपड़ी नुमा मकान में रहती थी। देखने पर गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था। पुलिस की फोरेंसिक टीम सहित अधिकारियों ने जांच की और सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल टावर डंप सहित अत्याधुनिक तकनीक से पता किया।
आरोपी ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
Durg Crime News: जांच पता चला कि, महिला से संबंध रखने वाला उसका प्रेमी दीपक तोड़से जो की नंदनी का ही रहने वाला है वो महिला से मिलने आया करता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दरअसल महिला कुंवरिया बाई यादव उम्र 45 वर्ष आरोपी दीपक तोड़से को शादी के लिए दबाव बना रही थी। इसी बात से आक्रोशित आरोपी ने महिला के घर देर रात पहुंच उससे विवाद करते हुए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था।

Facebook



