Jabalpur News: मड़ई मस्जिद विवाद पर बवाल! प्रशासन के आश्वासन के बाद विहिप-बजरंग दल ने आंदोलन किया स्थगित

Jabalpur News: मड़ई मस्जिद विवाद पर बवाल! प्रशासन के आश्वासन के बाद विहिप-बजरंग दल ने आंदोलन किया स्थगित

Jabalpur News/image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मंदिर की ज़मीन पर मस्जिद निर्माण को लेकर विवाद,
  • प्रशासन से VHP को मिला आश्वासन,
  • VHP और बजरंग दल ने आंदोलन स्थगित किया,

जबलपुर: Jabalpur News: शहर में मंदिर की ज़मीन पर मस्जिद निर्माण को लेकर उठे विवाद के बीच विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। आंदोलन का यह दूसरा दिन था, जिसे प्रशासन से मिले जांच के आश्वासन के बाद स्थगित करने की घोषणा की गई।

Read More : छत्तीसगढ़ में हनीट्रैप का खुलासा! वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाते थे लड़कियां, जानकर पुलिस के भी उड़े होश

Jabalpur News: दरअसल यह मामला कलेक्टर न्यायालय में लंबित है जिसकी अगली सुनवाई 21 जुलाई को होनी है। लेकिन इसी बीच जबलपुर कलेक्टर के आधिकारिक फेसबुक पेज से एक पोस्ट की गई, जिसमें मस्जिद के निर्माण को सही बताया गया। यह पोस्ट विवादों में आने के बाद हटा ली गई लेकिन इसके चलते विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए आंदोलन की शुरुआत कर दी। आंदोलन के पहले दिन कार्यकर्ताओं ने मढ़ई मस्जिद की ओर हल्ला बोल रैली निकाली और जिला प्रशासन का प्रतीकात्मक अर्थी जुलूस भी निकाला गया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति भी बनी।

Read More : बाजार में सब्जी बेचने वाले ने नाबालिग बालक से किया कुकृत्य, भीड़ ने रंगे हाथ पकड़ा, आरोपी पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

Jabalpur News: दूसरे दिन जबलपुर महानगर के सभी 41 प्रखंडों में प्रशासन के विरोध में अर्थी जुलूस निकालने और तीसरे दिन ‘जबलपुर बंद’ का ऐलान किया गया था। लेकिन प्रशासन द्वारा फेसबुक पोस्ट की जांच कराने और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाए जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने फिलहाल आंदोलन रोकने का निर्णय लिया है। बजरंग दल के विभाग संयोजक सुमित सिंह ठाकुर ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जांच में निष्पक्षता नहीं बरतता तो कार्यकर्ता एक बार फिर सड़कों पर उतरेंगे।

जबलपुर मंदिर की ज़मीन पर मस्जिद निर्माण विवाद क्या है?

इस विवाद में आरोप है कि एक मंदिर की ज़मीन पर मढ़ई मस्जिद का निर्माण हो रहा है, जिससे हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है।

मस्जिद निर्माण को लेकर प्रशासन का क्या रुख है?

प्रशासन ने एक फेसबुक पोस्ट में मस्जिद निर्माण को सही बताया था, जिसे बाद में हटा लिया गया और जांच की बात कही गई है।

"जबलपुर मंदिर की ज़मीन पर मस्जिद" मामले की अगली सुनवाई कब है?

इस मामले की अगली सुनवाई जबलपुर कलेक्टर न्यायालय में 21 जुलाई को होनी है।

"जबलपुर मंदिर की ज़मीन पर मस्जिद" विवाद को लेकर आंदोलन क्यों स्थगित हुआ?

प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आंदोलन को फिलहाल स्थगित किया है।

क्या आगे फिर से आंदोलन शुरू हो सकता है?

हाँ, बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा।