Kharora Robbery Case: खरोरा डकैती केस में पुलिस की टीम को मिली बड़ी सफलता, दो पुलिसकर्मियों समेत 7 से ज्यादा आरोपियों को किया गिरफ्तार

Kharora Robbery Case: खरोरा में किसा घर हुई डकैती के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो पुलिसकर्मियों समेत सात से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 11:24 AM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 11:42 AM IST

Kharora Robbery Case/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में हुई डकैती के मामले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है
  • रायपुर क्राइम ब्रांच ने दो पुलिसकर्मियों समेत सात से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
  • इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पुलिस विभाग का एक रिटायर्ड हवलदार है।

रायपुर: Kharora Robbery Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में हुई डकैती के मामले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खरोरा के केवराडीह गांव में किसान राधेश्याम भारद्वाज के घर हुई डकैती के मामले में रायपुर क्राइम ब्रांच ने दो पुलिसकर्मियों समेत सात से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि, इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पुलिस विभाग का एक रिटायर्ड हवलदार है।

यह भी पढ़ें: Himachal Landslide Latest News: भूस्खलन और तेज हवा से गाड़ियों पर गिरा पेड़, अंदर बैठे 6 लोगों की मौत, कई लोग घायल 

आरोपियों से पूछताछ कर रही टीम

Kharora Robbery Case: मिली जानकारी के अनुसार, किसान के घर हुई डकैती की वारदात में बलौदाबाजार एसपी ऑफिस में पदस्थ एक क्लर्क भी इस डकैती में शामिल था। रायपुर क्राइम ब्रांच सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और देर शाम तक इस पूरे मामले का खुलासा करेगी। गौरतलब है कि, इस डकैती की एफआईआर खरोरा थाना में दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

क्या है पूरा मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, खरोरा के केवराडीह गांव में शुक्रवार को अल सुबह नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर पिस्टल और तलवार की नोक पर किसान राधेश्याम के परिवार को धक बनाकर 6 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।