RSS का सीक्रेट प्लान.. कांग्रेस का आक्रामक अभियान! भागवत की मौजूदगी और संघ-बीजेपी के मंथन पर तेज हुई सियासी बयानबाजी

Political rhetoric intensified on Bhagwat's presence and Sangh-BJP churning

RSS का सीक्रेट प्लान.. कांग्रेस का आक्रामक अभियान! भागवत की मौजूदगी और संघ-बीजेपी के मंथन पर तेज हुई सियासी बयानबाजी

RSS का सीक्रेट प्लान.. कांग्रेस का आक्रामक अभियान। Political rhetoric intensified on Bhagwat's presence and Sangh-BJP churning

Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: September 8, 2022 12:07 am IST

रायपुरः RSS प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों रायपुर दौरे पर हैं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। संघ की समन्वय समिति की बैठक में दूसरे दिन देशभर के 15 RSS के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 9 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इसमें शामिल होंगे। रायपुर में भागवत की मौजूदगी और संघ-बीजेपी के मंथन पर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है।

Read more : sarkari naukri 2022: 12वीं पास युवाओं को ITBP में सब इंस्पेक्टर बनने का गोल्डेन चांस, मिल रही है लाखों में सैलरी, जल्द करें आवेदन 

एक ओर प्रदेश में संघ की सक्रियता पर कांग्रेस कस रही है कि भागवत आ जाये या नड्डा या फिर मोदी जी ही आ जाए। किसी की हिम्मत नहीं है कि भूपेश बघेल का पैर हिला सके। दूसरी ओर बीजेपी भी काउंटर अटैक करने का कोई मौका नहीं गंवा रही। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी तंज कस रही है कि टूट कांग्रेस रही है जोड़ भारत को रहे है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा ने तो राहुल गांधी को पाकिस्तान से यात्रा निकालने की सलाह दे डाली।

 ⁠

Read more : बच्चों ने खोल दी पापा की पोल, पांचवी शादी करने गया शुख्स, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान 

हेमंत बिस्वा शर्मा के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है। सीएम के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी तत्काल जवाब दिया।

Read more : महाकाल का द्वार.. स्टार, वॉर, धुआंधार! रणबीर का बयान.. विरोध का ‘ब्रम्हास्त्र’! प्रदेश में गरमाई सियासत 

कुल मिलाकर 2018 के बाद बीजेपी की खिसकी जनाधार को मजबूत करने RSS की मौन मंत्रणा चल रही है। दूसरी ओर कांग्रेस भी तीखी आलोचना करने में पीछे नहीं है। जुबानी जंग अब कांग्रेस मुक्त भारत बनाम छत्तीसगढ़ मुक्त बीजेपी तक पहुंच चुकी है। फिलहाल ये भी तय है कि मिशन 2023 तक बयानों की बाढ़ जारी रहेगी।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।