Vande Bharat: ननों की गिरफ्तारी पर सियासी तूफान! छत्तीसगढ़, केरल, दिल्ली तक घमासान, देखें वीडियो

Chhattisgarh Nun Arrest News: ननों की गिरफ्तारी पर सियासी तूफान! छत्तीसगढ़, केरल, दिल्ली तक घमासान, देखें वीडियो

Vande Bharat: ननों की गिरफ्तारी पर सियासी तूफान! छत्तीसगढ़, केरल, दिल्ली तक घमासान, देखें वीडियो

Chhattisgarh Nun Arrest News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 30, 2025 / 11:36 pm IST
Published Date: July 30, 2025 11:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ननों की गिरफ्तारी से संसद तक सियासी घमासान
  • राज्य से लेकर केंद्र तक उठा मामला
  • जमानत याचिका खारिज

रायपुर: Chhattisgarh Nun Arrest News छत्तीसगढ़ के भिलाई में ननों की गिरफ्तारी का मामला पूरी तरह से बीजेपी Vs INDIA गठबंधन दलों का बन चुका है। दुर्ग से शुरू हुए मामले में केरल से लेकर संसद तक प्रदर्शन, विरोध और सियासी बयानों सिलसिला साफ इशारा कर रहा है कि मुद्दे को राष्ट्रीय सियासत के केंद्र में लाया जा रहा है। कल हमने इसका केरल कनेक्शन बताया था, आज रायपुर से दिल्ली तक केस को लेकर क्या हुआ।

Read More: MP News: सीएम डॉ मोहन यादव ने लिया बाढ़ के हालातों का जायजा, जवानों ने 2900 लोगों को किया रेस्क्यू, मदद करने वालों का होगा सम्मान

Chhattisgarh Nun Arrest News छत्तीसगढ़ में दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी को लेकर संसद के बाहर जबरदस्त हंगामा हुआ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में केरल के कांग्रेस सांसदों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत केरल के सांसदों ने भी प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने दुर्ग में गिरफ्तार हुई नन को रिहा करने की मांग की है। दरअसल, 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ननों को पुलिस ने मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में हिरासत में लिया। आरोप है कि ये लोग आदिवासी लड़कियों को धर्मांतरण के लिए ले जा रहे थे। इस गिरफ्तारी के विरोध में वायनाड की कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर ननों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ननों पर झूठे आरोप लगाए गए हैं और अल्पसंख्यकों पर हमले का यह एक और उदाहरण है।

 ⁠

Read More: Jabalpur Doctor Murder Case: डॉक्टर की हत्या करने वाली प्रोफेसर पत्नी को हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, उम्रकैद की सजा को रखा बरकरार 

उधऱ, सदन के बाहर हंगामा तो इधर, रायपुर में बजरंग दल ने आंदोलन की चेतावनी दी। संगठन का कहना है कि ये आदिवासी समाज की बेटियों से जुड़ा संवेदनशील मामला है। उनकी मांग है कि ननों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

PCC चीफ दीपक बैज ने बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन की चेतावनी पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा और बजरंग दल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और गृहमंत्री को इस मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करनी चाहिए। वहीं, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है और जांच के नतीजों के आधार पर कार्रवाई होगी।

वहीं केरल से कांग्रेस के दो विधायक रायपुर पहुंचे। दोनों विधायक ननों से मिलने जेल पहुंचे। इससे पहले, इंडिया गठबंधन के चार सांसदों ने भी ननों से मुलाकात की थी। केरल कांग्रेस विधायक रोजी जॉन ने कहा कि उन्हें भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

दुर्ग की FTSC कोर्ट ने ननों की जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि ये मामला NIA एक्ट के तहत आता है, इसलिए जमानत के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट में अपील करनी होगी, लेकिन मामले पर सियासत छत्तीसगढ़ से केरल होते हुए संसद तक पहुंच चुकी है। फिलहाल, दोनों नन को जेल में रहना होगा। ये मामला अब कोर्ट और जांच के दायरे में है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।