Chhattisgarh Ki Baat: नक्सल ऑपरेशन पर सवाल.. सियासी बवाल! आखिर कौन भटका रहा नक्सलवाद के मुद्दे से ध्यान? देखिए ये वीडियो
नक्सल ऑपरेशन पर सवाल.. सियासी बवाल! आखिर कौन भटका रहा नक्सलवाद के मुद्दे से ध्यान? Politics in Chhattisgarh is heated due to Naxalism
Chhattisgarh Ki Baat. Image Source-IBC24
रायपुरः Chhattisgarh Ki Baat: नक्सलवाद को लेकर छत्तीसगढ़ की पॉलिटिक्स इन दिनों गरमाई हुई है। इस बीच भाजपा राहुल गांधी की हाल ही में कॉर्डिनेशन कमेटी फॉर पीस यानी CCP के सदस्यों से कथित तौर पर मुलाकात पर सवाल उठा रही है। डिप्टी CM और प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी में नक्सलवाद को लेकर स्पष्टता नहीं है। उन्हे अपनी सोच बदलने की जरुरत है। इस पर PCC चीफ दीपक बैज पलटवार किया कि विष्णु देव साय सरकार की नीति तो नक्सलियों से सुझाव मांगने वाली है। कांग्रेस का स्टैंड तो क्लियर है।
Chhattisgarh Ki Baat: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई चल रही है.. सुरक्षा बल नक्सलियों को उनकी मांद में घुसकर ठिकाने लगा रहे हैं। कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर करीब 21 दिन चला ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट इसका सबसे ताजा उदाहरण है, लेकिन जैसे-जैसे ये ऑपरेशन आगे बढ़ रहा है। इस पर सियासत भी खूब हो रही है। कर्रेगुट्टा में चले नक्सल विरोधी अभियान पर पहले भूपेश बघेल ने फिर दीपक बैज ने सवाल उठाए। इस बीच राहुल गांधी ने हाल ही में कॉर्डिनेशन कमेटी फॉर पीस (CCP) के सदस्यों से कथित तौर पर मुलाकात की, जिस पर अब गृह मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है। विजय शर्मा ने जगदलपुर दौरे के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस नक्सल समस्या के समाधान के लिए कभी गंभीर नहीं रही। विजय शर्मा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा कहा कि राहुल गांधी गड़बड़ कर रहे हैं।
विजय शर्मा ने राहुल गांधी को घेरा तो कांग्रेस ने भी इस पर पलटवार किया बैज ने सरकार की नीति को नक्सलियों से सुझाव मांगने वाली बताया और कहा कि बस्तर में कांग्रेस भी शांति चाहती है। गृहमंत्री का बयान मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है।। छत्तीसगढ़ में जब सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेरा तो वो तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ही थी जो नक्सलियों से शांतिवार्ता पर जोर दे रही थी। तेलंगाना के कई नेता भी सरकार के सुर में सुर मिला रहे थे। विजय शर्मा ने इसी के चलते कांग्रेस के सुप्रीम लीडर राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

Facebook



