Dhamtari News : गंगरेल बांध जाने वाले पर्यटकों के लिए जारी हुआ ये नया नियम, जान लें वरना..
Polythene ban in Gangrel Dam area गंगरेल बांध जाने वालों के लिए जरूरी सूचना, पर्यटकों के लिए जारी हुआ ये नया नियम, जान लें वरना..
Polythene ban in Gangrel Dam area
धमतरी। गंगरेल बांध क्षेत्र में पाॅलीथिन इस्तेमाल को लेकर वन विभाग ने बैन लगा दिया है। पाॅलीथिन का इस्तेमाल करते पाए जाने पर सैलानी व दुकानदारो के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जायेगी। वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए डीएफओ मयंक पांण्डेय, एसडीओ, सहित वन अमला ने गंगरेल बांध क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान बडी मात्रा में पाॅलीथिन कचरा इक्ट्ठा हुआ।
read more: Dhamtari News: अपने ही पैसों के लिए भटक रहे अन्नदाता, दो साल से दफ्तरों का चक्कर काट रहे किसान
दरअसल धमतरी जिले में स्थित गंगरेल बांध पर्यटन के लिए प्रदेश में काफी प्रसिध्द है। यंहा हर साल हजारो की संख्या में सैलानी घूमने के लिए आते है और हसीन वादियों का लुप्त उठाते हैं, वही पाॅलीथिन के इस्तेमाल के कारण बांध क्षेत्र में जगह जगह पाॅलीथिन के कचरे बिखरे पडे हुए है। जिससे पर्यावरण पर इसका बुरा असर पड रहा है। जिसको देखते हुए वन विभाग धमतरी ने गंगरेल बांध क्षेत्र में पाॅलीथिन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Facebook



