Congress Candidate List For Nagar Palika Chunav 2025/ Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर: Raipur South By-Election छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। जिसके बाद अब बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का पहले ही ऐलान कर दिया था, लेकिन हाल ही में कल यानी मंगलवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। जहां एक तरफ बीजेपी ने सुनील सोनी को चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने युवा नेता आकाश यादव पर दांव खेला है। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है।
Raipur South By-Election दरअसल, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा है कि ‘न पाने की चिंता ने खोने का डर है, जिंदगी का सफर अब सुहाना सफर है।’
आपको बता दें कि रायपुर दक्षिण में उपचुनाव के लिए कांग्रेस से दो दावेदारों का नाम चल रहा था। पहले नंबर पर प्रमोद दुबे तो दूसरे नंबर पर युवा नेता आकाश शर्मा का। लेकिन कल पार्टी ने युवा नेता आकाश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।
बता दें कि कांग्रेस ने नामों को ऐलान नहीं किया था। लेकिन इससे पहले कांग्रेस के दो नेताओं ने पार्टी पर भरोसा जताते हुए नामांकल दाखिल किया था। पहले प्रमोद दुबे ने नामांकन भरा था, जिसके बाद कन्हैया अग्रवाल ने नांमाकन दाखिल किया था। लेकिन उम्मीदवार की लिस्ट जारी होने के बाद दोनों नेताओं का नाम शामिल नहीं था। पार्टी ने युवा नेता आकाश शर्मा को टिकट दे दिया।
छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट ब्रजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। ब्रजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। इस सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है जबकि रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित होगा।