Raipur News: राजधानी के इस कॉलोनी के अवैध भवन में प्रार्थना सभा, लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप, बजरंग दल ने दे दी ये चेतावनी
राजधानी के इस कॉलोनी के अवैध भवन में प्रार्थना सभा, लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप, Prayer meeting in an illegal building in this colony of the capital
रायपुरः Raipur News: राजधानी रायपुर की WRS कॉलोनी में अवैध रूप से बने प्रर्थाना सभा भवन को हटाने की मांग को लेकर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि सरकारी रेलवे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके ये प्रार्थना सभा भवन बनाया गया है और इसमें चंगाई सभा आयोजित कर लोगों को लालच देकर धर्मातरण कराया जा रहा है।
Read More : ITC Share Price: कभी सिर्फ 60 पैसे में बिकता था! अब करोड़ों बना चुका ये शेयर, जानिए अगला टारगेट
Raipur News: मौके पर पहुंचे बजरंग दल और विहिप के कार्यक्रर्ताओ ने बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए भवन को तोड़ने की मांग की। इस मौके पर पुलिस और आरपीएफ का अतिरिक्त बल मौके पर तैनात रहा। फिलहाल रेलवे प्रशासन से मिले 15 दिनो के समय के बाद कार्यकर्ताओ ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया, लेकिन चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन में रेलवे प्रशासन इस भवन को नहीं तोड़ता है तो 16वें दिन बिना किसी को बताए बजरंग दल के कार्यकर्ता खुद उस भवन को तोड़ेंगे।
Read More : Sitapur News: सीतापुर में करंट की चपेट में आने से TI की मौत, खुद के हाथों हुए हादसे का शिकार!

Facebook



