BJP Attack On CM Bhupesh: जोगी से संबंधो के आरोप पर बिफरी भाजपा.. CM निशाने पर, कहा जो प्रिय थे वो राजस्व मंत्री थे

Prem Prakash Pandey vs CM Bhupesh Baghel जोगी से संबंधो के आरोप पर बिफरी भाजपा.. CM निशाने पर, कहा जो प्रिय थे वो राजस्व मंत्री थे

  •  
  • Publish Date - October 11, 2023 / 06:01 PM IST,
    Updated On - October 11, 2023 / 06:01 PM IST

Prem Prakash Pandey vs CM Bhupesh Baghel

भिलाई : छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजने के बाद अब सियासतदानों के बीच बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है। राजधानी में सीएम भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा के भिलाई विधानसभा के प्रत्याशी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे प्रेमप्रकाश पांडेय ने पटलवार किया है।

बदले गए इस राज्य की विधानसभा चुनाव की तारीख, अब 23 नवंबर की जगह इस दिन होगा मतदान 

उन्होंने सीएम को आरएसएस का मतलब समझाने चार साल शाखा ज्वाइन करने की सलाह दे दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आरएसएस को केवल नेहरू ने समझा था।

‘भाजपा के 10 दिग्गज’ जिनके कंधों पर होगी सत्ता मे वापसी की जिम्मदारी.. तस्वीरों से जानें कैसी लगेगी चुनावी नैय्या पार

प्रेमप्रकाश पांडेय ने जोगी और भाजपा के संबंधों पर उन्हें आड़े हाथों लिया। कहा कि जोगी से प्रिय संबंध होने की वजह से ही वे जोगी सरकार में रेवेन्यू मिनिस्टर बने और अब उनके निधन के बाद राजनीतिक लाभ लेने उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें