CG News: घर में चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, अचानक जिंदा लौट आया बेटा, देखकर भूत-भूत” चिल्लाने लगे लोग

घर में चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, अचानक जिंदा लौट आया बेटा, Preparations for the funeral were going on at home, when suddenly the son returned alive

CG News: घर में चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, अचानक जिंदा लौट आया बेटा, देखकर भूत-भूत” चिल्लाने लगे लोग

CG News:


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: September 10, 2025 / 12:46 am IST
Published Date: September 9, 2025 10:34 pm IST

 कोरबा: CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक अजब-गजब घटना ने सनसनी मचा दी। दरअसल, सोमवार को अहिरन नदी से एक अज्ञात शव बरामद हुआ, जिसे हरिओम वैष्णव का मानकर परिजन घर ले गए और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन तभी अचानक जिंदा घर पहुंच गए हरिओम वैष्णव, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। कुसमुंडा थाना क्षेत्र के गेवरा बस्ती विश्रामपुर निवासी हरिओम वैष्णव पिता हेमेश्वर वैष्णव (उम्र 27 वर्ष) बीते चार दिन से लापता थे। वे अपने ससुराल दर्री से घर लौटने निकले थे, लेकिन वापस नहीं पहुंचे। खोजबीन के बाद परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी थी।

Read More : Salman Lala Death: मिनी मुंबई के ‘सलमान’ की मौत पर उठे सवाल, बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने कहा ‘मुसलमान था इसलिए मार दिया गया’ 

CG News: इधर सोमवार को बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के अहिरन नदी में एक शव मिला। शव पानी में फूला हुआ था और उसकी शिनाख्त मुश्किल हो रही थी। कद-काठी, रंग, बाल-दाढ़ी और हाथ में बने ‘आर’ टैटू की वजह से परिजन उसे हरिओम वैष्णव का शव मान बैठे। पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। शव घर पहुंचते ही परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। रिश्तेदारों को अंतिम संस्कार की सूचना भी दे दी गई। घर में संस्कार की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक हरिओम वैष्णव जिंदा घर पहुंच गए।

 ⁠

Read More : Nepal Violence Latest Update: नेपाल में हिंसा के बीच इस राज्य में अलर्ट, सीमावर्ती जिलों में एक्सट्रा फोर्स की तैनाती, हेल्पलाइन नबंर भी जारी 

यह दृश्य देखकर परिजन और मोहल्लेवाले पहले तो “भूत-भूत” चिल्लाते हुए भागने लगे, फिर धीरे-धीरे यकीन हुआ कि हरिओम सही-सलामत हैं। घटना के बाद पुलिस भी उलझन में पड़ गई है कि आखिर अहिरन नदी से मिला शव किसका है। शव को फिलहाल बांकीमोंगरा अस्पताल की मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया गया है और पुलिस दोबारा उसकी शिनाख्त में जुटी है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।