इंदौर: Actor Ejaz Khan on Salman Lala death: मध्य प्रदेश का मिनी मुंबई यानी इंदौर के कुख्यात नाम ‘सलमान लाला’ की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह से सवाल उठा रहे हैं। यूजर उसके वीडियो को शेयर करके उसकी ‘हीरो’ वाली छवि दिखा रहे हैं। इसी बीच ने बड़ा सवाल उठाया है जिसने कहा कि गैंगस्टर होना उसका गुनाह नहीं था, उसका गुनाह मुसलमान होना था, इसलिए उसे मार दिया गया है।
इंदौर क्राइम ब्रांच के अनुसार हाल ही में सलमान लाला अपने भाई सिद्धू उर्फ शादाब को सागर जेल से लेने के बाद इंदौर लौट रहा था, तभी पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान सलमान लाला भागते हुए सीहोर जिले के एक तालाब में कूद गया और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
वहीं, सलमान लाला उर्फ शाहनवाज की मौत के बाद परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे हत्या करार दिया। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उसे पकड़ने के दौरान तालाब में डुबोकर मार दिया। इसके जवाब में एडिशनल डीसीपी डेडोतिया ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट डूबने की पुष्टि करती है। सलमान भागते हुए कूद गया और अंधेरे में गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका।
सलमान लाला का बॉलीवुड तक कनेक्शन था। यह बात तब साबित हुई जब मुंबई के बॉलीवुड कलाकार एजाज खान ने गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर दुःख जताया।सोशल मीडिया पर पोस्ट किए अपने वीडियो में एक्टर एजाज खान ने कहा, सलमान लाला तालाब में डूबकर मर गया, ऐसा बोला जाता है। मुझे लगता है कि वह तैराक था, बड़े समंदर में तैरने वाला तालाब में डूबकर नहीं मरता। गैंगस्टर था वह, जानता तो नहीं हूं, लेकिन गुनाह यह नहीं कि गैंगस्टर था, गुनाह यह है कि मुसलमान था, इसलिए मार दिया गया.” देखें Video:-
इधर इंदौर पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर एजाज खान पर क्राइम ब्रांच थाने में FIR दर्ज कर ली है। गैंगस्टर सलमान लाला के सपोर्ट में रील पोस्ट करना महंगा पड़ गया है। एजाज ने सलमान लाला की मौत पर विवादित पोस्ट किया था। इंदौर क्राइम ब्रांच ने 35 सोशल मीडिया आईडी चिह्नित की थी। सलमान लाला के समर्थन में पोस्ट करने वालों पर एफआईआर करना क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दिया है।
Actor Ejaz Khan on Salman Lala death: बता दें कि सलमान लाला उर्फ शाहनवाज इंदौर के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखता था। शुरुआत में उसका कोई बड़ा अपराध से जुड़ाव नहीं था, लेकिन समय के साथ छोटी-मोटी विवादों से लेकर जमीन हड़पने, वसूली और अवैध धंधों में उसका नाम आने लगा था।
धीरे-धीरे सलमान ने अपना स्थानीय नेटवर्क बनाना शुरू किया। उसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हुईं, फिर भी वह इलाके में ‘हीरो’ की तरह देखा जाने लगा। सलमान लाला देखते ही देखते इंदौर का एक कुख्यात गैंगस्टर बन गया। पुलिस के अनुसार वह एक मजबूत आपराधिक नेटवर्क बना चुका था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, मादक पदार्थों की तस्करी (NDPS एक्ट) और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में कुल 32 से अधिक मामले दर्ज थे। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत करती रही।
read more: भाजपा सरकार की गलत नीतियों ने छात्रों, नौजवानों का भविष्य खराब किया: अखिलेश यादव
read more: बाधा धावक शिरसे के तोक्यो विश्व चैंपियनशिप के लिए वीजा में हो रही देरी
read more: सपना गिल की याचिका पर जवाब न देने को लेकर पृथ्वी साव को 100 रुपये का जुर्माना भरने का निर्देश