Nepal Violence Latest Update: नेपाल में हिंसा के बीच इस राज्य में अलर्ट, सीमावर्ती जिलों में एक्सट्रा फोर्स की तैनाती, हेल्पलाइन नबंर भी जारी

नेपाल में हिंसा के बीच इस राज्य में अलर्ट, सीमावर्ती जिलों में एक्सट्रा फोर्स की तैनाती, Alert in Uttar Pradesh amid violence in Nepal, extra force deployed in border districts

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 09:30 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 09:58 PM IST

Nepal Violence Latest Update:

लखनऊ: Nepal Violence Latest Update: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने नेपाल में असामान्य और संवेदनशील परिस्थियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल से सटे राज्य के सभी सीमावर्ती इलाकों में पुलिस को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था, एसटीएफ) अमिताभ यश ने यह जानकारी दी।

Read More : Damoh News: शिक्षक की हैवानियत वायरल! छात्र को हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर सरेआम निकाला जुलूस, CCTV फुटेज आया समाने

Nepal Violence Latest Update: यश ने एक बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा गश्त व निगरानी बढ़़ाई गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। बयान के अनुसार नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए पुलिस ने एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के तहत तीन हेल्पलाइन नंबरों तथा एक व्हाट्सऐप नंबर का संचालन किया जाएगा, जिनके माध्यम से लोग सीधे तौर पर मदद प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए 0522-2390257, 0522-2724010 और 9454401674 नंबर के अलावा एक व्हाट्सऐप नंबर 9454401674 भी जारी किया गया है।

Read More : Gwalior News: गूगल पर डॉक्टर का नंबर खोजा… और महिला के साथ हो गया बड़ा कांड, अब खटखटाया पुलिस का दरवाजा

इसके अतिरिक्त, पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया इकाई को निर्देश दिया गया है कि नेपाल से संबंधित किसी भी संवेदनशील सूचना या पोस्ट की सतत निगरानी की जाए और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस राज्य की कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को हरसंभव मदद प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।