सहायक प्राध्यापकों की प्रताड़ना से तंग आकर कल्याण कॉलेज के प्राचार्य ने कर ली थी खुदकुशी, झूल गए थे फांसी पर
प्रताड़ना से तंग आकर कल्याण कॉलेज के प्राचार्य ने कर ली थी खुदकुशी! Principal of Kalyan College Commits Suicide due to harassment
delhi
भिलाई: Kalyan College Principal Commits Suicide शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने साल 2021 में आत्महत्या कर ली थी।अब इस मामले में नंदिनी नगर पुलिस ने कॉलेज के 3 सहायक प्राध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ही आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर प्रभारी प्राचार्य ने 5 महीने पहले कॉलेज के पुराने भवन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
Principal of Kalyan College Commits Suicide मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी प्रभारी प्राचार्य भुनेश्वर नायक को ट्रांसफर कराने की धमकी देते थे। साथ ही आए दिन सार्वजनिक रूप से अपमानित करते थे। इसी से तंग आकर 28 अक्टूबर 2021 को उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस जांच में मृतक के जेब से सोसाइड नोट बरामद किया गया था, जिसमें मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया गया था। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Facebook



