हंगामेदार रहा बजट सत्र का छठवां दिन, शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप पर शिक्षा मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधायकों ने किया वॉकआउट

शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप पर शिक्षा मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधायकों ने किया वॉकआउट! CG Assembly Budget Session MLAs walkout

हंगामेदार रहा बजट सत्र का छठवां दिन, शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप पर शिक्षा मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधायकों ने किया वॉकआउट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: March 14, 2022 11:15 pm IST

रायपुर: CG Assembly Budget Session छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का छठा दिन काफी हंगामेदार रहा। प्रश्नकाल में सूखा राशन खरीदी और वितरण, धान उपार्जन हेतु सूखत और धान के उठाव और शिक्षक भर्ती के मामले में विपक्ष के सदस्यों ने सरकार को घेरने की कोशिश की। शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप पर शिक्षा मंत्री के जवाब से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने वॉकआउट किया।

Read More: MP पर मंडराया आतंकी साया! किसकी सरपरस्ती में सिर छुपा रहे हैं आतंकी?

CG Assembly Budget Session स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्ति और मिड डे मील के लिए सूखे राशन का मुद्दा विपक्ष ने प्रश्नकाल में उठाया। साथ ही कई भवन विहीन और जर्जर हो चुके स्कूल को लेकर भी सदस्यों ने सदन का ध्यान दिलाया। जिसपर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने राशि उपलब्ध होते ही भवन बनाने का आश्वासन दिया। साथ ही शिक्षा अधिकारियों के जरिए खरीद में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठा जिसका विभाग ने जांच कराने का आश्वासन दिया।

 ⁠

Read More: ‘एडसमेटा’…रिपोर्ट…इंसाफ का इंतजार! जिन लोगों ने अपनों को खोया है उन्हें कब मिलेगा इंसाफ?

धान के उठाव में देरी और उससे समितियों को हो रहे नुकसान को लेकर भी विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की। जिसपर मंत्री टेकाम ने बताया कि 95 प्रतिशत धान का उठाव हो गया है। शिक्षकों की नियुक्ति में देरी को लेकर भी विपक्ष ने सवाल उठाया। 2013 के एडसमेटा मुठभेड़ की न्यायिक जांच की रिपोर्ट भी सदन में पेश कर दी गई। न्यायमूर्ति वीके अग्रवाल के एक सदस्यीय जांच आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक ये स्थापित नहीं हुआ है कि मुठभेड़ नक्सलियों के साथ हुई। गलती से नक्सली समझकर घबराहट में गोली चलाना का मामला हो सकता है। इसमें 3 नाबालिग समेत 8 लोगों की मौत हुई थी।

Read More: 9वीं के छात्रों ने ‘जय श्री राम’ कहकर किया एक दूसरे को अभिवादन, तो मिशनरी स्कूल ने कहा- माफी मांगो

बीजेपी ने नवा रायपुर के किसानों के प्रदर्शन समेत कई मुद्दे उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश की। वॉकआउट भी किया। जबकि सरकार ने इसे बेवजह हो हल्ला कर सदन का समय बर्बाद करने की कोशिश बताया।

Read More: हिजाब मामले को लेकर हाईकोर्ट कल सुना सकता है फैसला, स्कूलों में हिजाब पहनने की अनुमति देने के लिए दायर की गई है याचिका 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"