Priyanka Gandhi CG Visit Today
Priyanka Gandhi Visit in CG: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी हैं। वहीं उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरु हो गई। सीएम भूपेश बघेल दुर्ग में 30 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। इस नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर कल आ रही हैं। बता दें कि दुर्ग जिले के 6 प्रत्याशी एक साथ नामांकन भरेंगे।
Priyanka Gandhi Visit in CG: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर चुनाव प्रचार प्रसार के साथ खैरागढ़ और बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी। प्रियंका की मौजूदगी में जिले के सभी 6 कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे। दोपहर 12:30 बजे खैरागढ़ में और दोपहर 2:30 बजे बिलासपुर में आमसभा के बीच चुनावी हुंकार भरेंगी।